बिलासपुर – भारत सरकार द्वारा बिल्हा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी कला को गुणवत्ता सर्टिफिकेट (NQAS) दिया गया है। प्रमाण पत्र मिलने पर बिल्हा ब्लॉक टीम जिसमें चिकित्सक से लेकर चतुर्थ वर्ग तक एवं समस्त कैडर कर्मचारी तथा अधिकारी एवं मितानिन ने जो मन लगाकर कलेक्टर अवनीश शरण के मार्गदर्शन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस . के. गुप्ता के नेतृत्व में उत्साह के साथ कार्य किया और सफल होने पर पूरे ब्लॉक टीम को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। महत्वपूर्ण सहयोग के लिए सी .एम. एच. ओ,डी.पी.एम, डॉ. राजेश पटेल ,डॉ. अमित एस्कॉर्ट ,डॉ. अनुपम नाहक को बिल्हा टीम की ओर से धन्यवाद दिया गया है।