Breaking
Mon. May 5th, 2025

केआर लॉ कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान  नशे में धुत एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह व उसके साथियों ने छत्राओ से किया अभद्र व्यवहार, एसपी से शिकायत

छात्र-छात्राओं ने कहा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम बंद कराने व मारपीट की दी धमकी

डिप्टी सीएम के आने से 5 मिनट पहले स्टेज पर चढ़कर मचाया था हंगामा

बिलासपुर। कौशलेंद्र राव विधि महाविद्यालय के छात्रों ने एनएसयूआई नेताओं पर छात्राओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत कर कार्यवाही की माँग की है। शिकायत करने पहुँची छात्राओं ने बताया कि बीते सोमवार यानी 28 अप्रैल को कौशलेंद्र राव लॉ कॉलेज में सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान नशे में धुत एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, लोकेश नायक, शुभम जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा मंच पर चढ़ हंगामा मचाया गया।

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रही छात्रा के साथ ही अभद्रता की गई। शिकायत करने पहुँची छात्रा नेहा तिवारी व अंजूलता साहू ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव के आने से 5 मिनट पहले एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सहित उनके समर्थकों ने नशे में धुत होकर मंच संचालन में लगे छात्र-छात्राओं से अभद्रता करते हुए माइक छीनकर मारने की धमकी तक दी। छात्राओं ने बताया कि कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्यगत कारण से वे दूसरे दिन शिकायत करने नहीं पहुँच सकीं, लेकिन अब सभी छात्र-छात्राएँ एकजुट होकर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की माँग को लेकर शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुँचे।

खुद का सम्मान नहीं होने से जिला अध्यक्ष हुआ नाराज़
शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुँचे छात्रों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मंच में शिक्षकों व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान हो रहा था। कार्यक्रम के दौरान पीछे कुर्सी में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह व उसके साथी बैठे थे। जिला अध्यक्ष ने मंच संचालन कर रही छात्रा को एक पर्ची में अपना व लोकेश नायक, मोहित मिश्रा, शुभम जायसवाल, विपलव यादव, अमित कौशिक, धीरज वारे और नीलम सोनी का नाम लिखकर स्वागत हेतु बुलाने कहा। लेकिन मंच संचालन करने वाले छात्र-छात्राओं ने ऐसा नहीं किया। जिसके कारण रंजीत ने मंच में चढ़कर हंगामा मचाया। इस दौरान पुलिस ने उसे घसीटते हुए मंच से उतार कॉलेज से बाहर किया था।

वसूली मामले में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल प्रबंधन ने भी की थी शिकायत
पूर्व में भी एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह के खिलाफ तोरवा स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल प्रबंधन ने भी वसूली के मामले में तत्कालीन तोरवा थाना प्रभारी राहुल तिवारी से लिखित शिकायत की थी। स्कूल प्रबंधन ने रंजीत सिंह पर घेराव कर स्कूल बंद कराने की धमकी और वसूली करने का मामला पुलिस को बताया था। लेकिन उस मामले में लिखित शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।

Spread the love

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *