
बिलासपुर – नगर पालिक निगम चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, और वार्ड क्रमांक 26 शहीद अशफाक उल्ला नगर से निर्दलीय प्रत्याशी शमा जस्सास ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। शमा जस्सास ने जनता से अपील की है कि वे उन्हें अपना सेवक चुनें, न कि नेता। उन्होंने खुद को शिक्षित, कर्मठ, ईमानदार, लोकप्रिय और संघर्षशील बताते हुए वार्ड के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया। वे ‘बल्ला छाप’ चुनाव चिन्ह पर मैदान में हैं और मतदाताओं से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं। मतदान 11 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। शमा जस्सास और उनके समर्थकों ने वार्ड में जनसंपर्क तेज कर दिया है, और वे जनता को विश्वास दिला रहे हैं कि उनकी जीत से वार्ड के बुनियादी समस्याओं का हल होगा साथ ही वार्ड के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।