Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

श्रद्धा कस्ट्रक्शन फर्म पर मेहरबान है नगर निगम, शिकायत के बाद भी नहीं हुई जाँच…बारिश में खुलने लगी पोल

करोड़ों के निर्माण कार्य में कमीशन का खेल. आयुक्त के पास कि गयी शिकायत 8 माह बीत जाने के बाद भी आयुक्त ने नहीं दिए जाँच के आदेश
शहर के विभिन्न जगहों पर कर रही श्रद्धा कार्य. मोटे कमीशन से आंख मुंदे बैठे है अधिकारी और इंजिनियर

15/02/2024 को कि गयी शिकायत कि कॉपी

बिलासपुर (सैय्यद निजामुद्दीन) – नगर निगम ने डीएमएफ और 15वें वित्त मद से उसलापुर से सकरी चौक तक सड़क का निर्माण करवा रही है जिसकी गुणवत्ता और मजबूती कि मिसाल ये है कि बारिश होते ही इसकी परते उखड़ने लगी है।

इस सड़क के निर्माण कार्य में सम्बंधित फर्म द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग किया साथ ही सड़क निर्माण के मापदंड को अनदेखा करते हुए धड़ल्ले से निर्माण चालू रखा जिसकी शिकायत फरवरी माह वर्ष 2024 में आयुक्त से कि गयी थी। इसके बाद कोई भी जाँच के आदेश नहीं मिलने के बाद स्मरण पत्र देकर पुनः जांच हेतु कहा गया किन्तु ना ही आयुक्त ने कोई प्रतिक्रिया दी और ना ही निगम के अधीक्षण अभियंताओं ने उलट निगम के एक ठेकेदार द्वारा अधीक्षण अभियंता के कहने पर शिकायत वापस लेने कि धमकी तक दे डाली। इस बात से ये तो पक्का है कि अधिकारी इस मामले में फर्म और ठेकेदार को संरक्षण दे रहे है। शिकायत के बाद भी जाँच ना करना और निर्माण करते रहने से नगर निगम की सरपरस्ती में बनी फोर्ड शो रूम से सकरी बाईपास तक बनी सड़क को देख सकते है कि किस तरह निगम अधिकारीयों ने श्रद्धा   के गुणवत्ताहीन कार्यों कि ना ही जाँच कर रहे और ना ही किसी कि शिकायतों पर कोई कार्यवाही कर रहे है। निर्माण कि गुणवत्ता ऐसी है केवल कुछ माह बाद ही सड़क उखड़ने लगी है। कार्य के बदले कमीशन का खेल ऐसा है कि निगम में पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है। वर्ष 2023 से बन रहे इस सड़क के निर्माण कि अवधि के साथ इसका बजट तो बढ़ ही रहा है साथ ही कमीशन का प्रतिशत भी बढ़ते जा रहा है इसलिए फोर्ड शो रूम से लेकर सकरी चौक तक बन रही सड़क जिसका निर्माण श्रद्धा कस्ट्रक्शन फर्म  द्वारा किया जा रहा है पता नहीं कब तक बन पायेगी क्यूंकि अब तक लाइट भी नहीं लगी है और रात में अक्सर इस सड़क में दुर्घटना होती रहती है। सड़क के निर्माण के साथ ही इस श्रद्धा कस्ट्रक्शन फर्म द्वारा शहर के कई स्थानों पर कमीशन कि शह में निर्माण कर कर रही है जिसमें बहुत सी खामियाँ है जिसका खुलासा किया जायेगा और उक्त अभियंता और ठेकेदार का नाम जिसने धमकी दी है उसका खुलासा भी जल्द ही हमारे पोर्टल bilasaprahari.com में किया जायेगा

Spread the love

Related Post