Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

बेटा नहीं मिली तो निर्दोष पिता को पुलिस कर्मी बलवीर सिंह ने पीटा, एसपी से की गई शिकायत, कार्यवाही की मांग

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत अटल आवास, बगदाई मंदिर के पास निवासरत घासीराम उर्फ अन्नू यादव ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को शिकायत करते हुए सरकंडा थाने से आए पुलिस कर्मी बलवीर सिंह पर उनसे बिना वजह अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज एवं मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है।

शिकायत के अनुसार, 16 मई की सुबह लगभग 8:00 बजे बलवीर सिंह उनके घर पहुंचे और उनके बेटे करन यादव के बारे में पूछताछ करने लगे। घासीराम ने पुलिसकर्मी को बताया कि उनका बेटा रात से घर पर नहीं है और जैसे ही वह आएगा, उसे वे स्वयं थाना लेकर जाएंगे। इस पर पुलिस कर्मी बलवीर सिंह ने आपा खो दिया और मौके पर ही उन्हें मां-बहन की गालियां देते हुए थप्पड़ मारा तथा मारपीट करने लगे। इस घटना में घासीराम को हाथ में सूजन व अंदरूनी चोटें आईं। घटना से आहत घासीराम ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि बलवीर सिंह के विरुद्ध निष्पक्ष जांच की जाए तथा उन्हें न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि वर्दीधारी से इस प्रकार का व्यवहार आम जनता में भय और अविश्वास पैदा करता है। स्थानीय लोगों ने भी घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Spread the love

Related Post

You Missed