कलाई काटने की आ गई थी नोबत, जटिल सर्जरी कर बचा ली गई मजदूर का हाथ
- सिम्स के डाक्टरो ने साबित की अपनी श्रेष्ठता, फिर से इसी हाथ से कर सकेगा काम
सिम्स छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल व मेडिकल कालेज है, जहां दूर-दूर से रोज मरीज़ गंभीर अवस्था में ट्रैन एक्सीडेंट, वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल होकर आते है। जहां इन गंभीर मरीजों को कई बार नया जीवन देने का काम यहां के चिकित्सक कर रहे हैं।
हाल ही में मरीज़ रामअवतार 45 वर्ष मोहदा का रहने वाले को 19 अगस्त को सिम्स के आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया। जिसका जिसकी रतनपुर के पास दो बाइक आपस में टकरा जाने से दाया हाथ बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया था दुर्घटना इतनी गंभीर थी की मरीज़ की कलाई की हड्डी पूरी तरह से बाहर निकल गई थी साथ ही रक्तवाहिनी निचे दबी हुई थी जिससे उंगलियों में रक्त का बहाव नहीं हो रहा था। मरीज़ को अपनी हालत देखी नहीं जा रही थी साथ ही दाया हाथ होने की वज़ह से मरीज़ की समस्या यह थी कि यदि हाथ कट जाता है तो वो रोजी मजदूरी नहीं कर पाएगा और अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पाएगा। तब हड्डी रोग विशेषज्ञ डा़ दीपक जांगड़े ने मरीज़ की हालत को देखते हुए तत्काल इलाज शुरू किया और डा़ दीपक ने समझाया की एक कोशिश कर सकते है। तब मरीज़ और परिजन ने सर्जरी की सहमति दी। इसके बाद इसकी जानकारी डीन डा़ केके सहारे को दी, तब उन्होंने हर सुविधा उपलब्ध कराने और निश्शुल्क इलाज के निर्देश दिए।
हड्डी रोग विभाग के विभाग एचओडी डा़ एआर बेन ने सर्जरी के लिए मार्गदर्शन दिया। इसके बाद डा़ दीपक जांगड़े और डा़ तरुण ठाकुर की टीम ने मरीज़ का सर्जरी किया। सर्जरी में कई राड और वायर का उपयोग किया गया। यह सर्जरी दो घंटे तक चला, जिसके बाद मरीज़ के हाथ में रक्त का बहाव सामान्य हो गया और अब 10 दिनों के बाद हाथ पूरी तरह से सुरक्षित है और कटने से बच गया।
लगातार आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में हो रहे हैं जटिल सर्जरी
डिस्चार्ज के समय मरीज़ के चेहरे में जो ख़ुशी थी वो देखने लायक थी, उसका हाथ जो बचा लिया गया। मालूम हो कि सिम्स का आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में के नए चिकित्सक बेहतरीन चिकित्सीय सेवा प्रदान कर रहे हैं। डीन डाक्टर केके सहारे के मार्गदर्शन में डाक्टर दीपक जांगड़े और डाक्टर तरुण ठाकुर की टीम लगातार जटिल सर्जरी कर मरीजो को बचाने का काम कर रहे हैं।
गंभीर मामलों में ये डिपार्टमेंट कर रहे बेहतर कार्य
सिम्स में कुछ क्लीनिक्ल डिपार्टमेंट है, जिसके नए चिकित्सक बेहतर कार्य कर रहे है। इसमे सबसे ऊपर आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट है, जहां सबसे ज्यादा जटिल सर्जरी की जा रही है। इसके साथ ही ईएनटी डिपार्टमेंट, डेंटल डिपार्टमेंट, ईएनटी डिपार्टमेंट के नए चिकित्सकों की टीम भी अच्छा कार्य कर रही है। इसके वजह से गंभीर मामलों में लोगों की जान बच रही है।