Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

जंगल में मंगल, जुआरी लगा रहे लाखों का दांव पुलिसिंग पस्त कमीशन में मस्त

बलौदा – बलौदा थाना क्षेत्र के पंतोरा चौकी के पास के जंगल में दिनदहाड़े लाखों रुपये का जुआ खेला जा रहा है। यह जुआ खेलने का धंधा बलौदा थाना और पंतोरा चौकी के साथ मिलकर चल रहा है, और इस बात की खबर है कि जांजगीर साइबर पुलिस भी सेटिंग में शामिल है। इस जुए में 500 रुपये की एंट्री फीस ली जाती है और जो लोग जुआ खेलते हैं। उन्हें  10% ब्याज पर पैसा देते हैं। हरिराम साहू, विकास नागरची और अशोक पांडा उर्फ बाबला महराज द्वारा जुए को खिलाया जाता है।

Spread the love

Related Post