रतनपुर में सड़क दुर्घटना: इनोवा कार सवार बाल-बाल बचे, ट्रेलर पलटा
दोनों वाहन एक दूसरे के सामने क्रॉस कर रहे थे कि अचानक ट्रेलर ने सड़क पर झोल खाया और पलट गया
बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में शनिवार दोपहर को एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक इनोवा कार सवार बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए। यह घटना शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे के आसपास ग्राम खैरा (पुडू) मोड़ पर घटी।
जानकारी के अनुसार, रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा (पुडू) मोड़ पर एक ट्रेलर क्रमांक MP-65 ZB 7277, जिसमें कोयला लोड था, तेज रफ्तार और नशे में धुत ड्राइवर रमेश लोधी, पिता हनुमान लोधी, निवासी धनपुरी मध्यप्रदेश द्वारा पेंड्रा की ओर से रतनपुर की ओर आ रहा था। वहीं, बिलासपुर रतनपुर की तरफ से तिल्दा नेवरा निवासी विशाल राघवानी अपनी इनोवा कार (क्र. CG 04 LR 7143) में परिवार के साथ मध्यप्रदेश जा रहे थे।
दोनों वाहन एक दूसरे के सामने क्रॉस कर रहे थे कि अचानक ट्रेलर ने सड़क पर झोल खाया और पलट गया। पलटे हुए ट्रेलर ने बगल से गुजर रही इनोवा कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में इनोवा कार में सवार बुजुर्ग, महिला और बच्चे सहित 8 लोग सवार थे। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल नहीं हुए और एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद, ट्रेलर ड्राइवर रमेश लोधी को हल्की चोटें आईं, जिन्हें मौके पर पहुंची रतनपुर पुलिस ने डायल 112 की मदद से रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं, इनोवा कार सवार विशाल राघवानी ने अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए वापस बिलासपुर लौटना उचित समझा।
यह घटना सड़क सुरक्षा के महत्व को एक बार फिर उजागर करती है। वाहन चालकों को सतर्क और जिम्मेदार रहने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके और लोगों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।